ड्यूटी में लापरवाही पर एसपी ने चौक थाने के सिपाही को किया सस्पेंड
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- चौक थाने में तैनात सिपाही शिवम आर्य को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एसपी सोमेंद्र मीना ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण में एसपी ने जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मीपूजा मूर्ति विसर्जन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर एसपी पहले ही सख्त निर्देश दे चुके थे। शनिवार को चौक क्षेत्र में लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन चल रहा था। विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। चौक थाना के सिपाही शिवम आर्य के ऊपर आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा ड्यूटी लगाने के बाद भी सिपाही ने आदेश नजरअंदाज कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने सिपाही शिवम आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। इसमें तनिक भी लापरवाही क्षम्य नहीं है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल